
पतंजलि परिवार ने आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर औषधीय पौधों का किया वितरण, लगाए पौधे
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से सोमवार को जड़ी-बूटी दिवस को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। यह दिन पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्म दिन के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। आयुर्वेद के पुनर्जीवन और जड़ी-बूटियों के माध्यम से असाध्य रोगों के इलाज की विधियों को जन-जन तक पहुंचाने में उनकी भूमिका को सम्मान देने हेतु इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सोनवाद स्थित विजय बरनवाल के कैंपस में पौधारोपण से हुई, जहां हरसिंगार, नींबू, पपीता, एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, क़दम, नीम, पान पत्ता जैसे औषधीय पौधे लगाए गए। इसके बाद भंडारीडीह के समीप भूपेंद्र सिंह के पेट्रोल पंप परिसर में दोपहर एक बजे जड़ी-बूटी पौधों का स्टॉल लगाकर राहगीरों को निःशुल्क वितरण किया गया और उनके औषधीय महत्व की जानकारी दी गई। वहीं पर पौधारोपण भी किया गया।
पेट्रोल पंप के मालिक भूपेंद्र सिंह ने इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा सरिया, राजधनवार, जमुआ, बिरनी, पीरटांड़, बेंगाबाद सहित कई प्रखंडों में योग शिक्षकों एवं प्रखंड प्रभारियों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। पूरा आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, तथा विजय बरनवाल, उपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर निर्मल कौर, सुनीता बरनवाल, प्रेमलता अग्रवाल, अविनाश प्रसाद, राजेंद्र तर्व, सरिता प्रसाद, अनीता देवी, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, शिवानी कुमारी, हेमंत सिंहा, अंजू अग्रवाल, नवनीत उपाध्याय, नवनीत सिंह आदि मौजूद थे।