पतंजलि परिवार की ओर से नववर्ष एवं योग स्थापना दिवस पर रविवार को होगा विशेष आयोजन

Advertisements

पतंजलि परिवार की ओर से नववर्ष एवं योग स्थापना दिवस पर रविवार को होगा विशेष आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा 30 मार्च रविवार को नववर्ष, महिला दिवस और योग क्लास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभात फेरी और दीप यज्ञ का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी

प्रभात फेरी सर जैसी बॉस गर्ल्स हाई स्कूल से प्रातः 6 बजे शुरू होगी, जो न्यू बरगंडा, टावर चौक होते हुए पुनः सर जैसी बॉस स्कूल में समाप्त होगी। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है।

संध्या 4 बजे होगा दीप यज्ञ

इसी दिन संध्या 4 बजे पुराना जेल मंदिर, नियर झंडा मैदान में दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम महिला दिवस एवं योग क्लास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु और योग प्रेमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

समाज को जागरूक करने का प्रयास

पतंजलि परिवार गिरिडीह ने सभी श्रद्धालुओं, योग साधकों और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष अवसर पर शामिल होकर योग और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ावा दें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial