Advertisements



पटाखा फोड़ने के दौरान बच्चा जख्मी, मेडिकल टीम ने किया उपचार
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):छठ पूजा के अवसर पर सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी छठ घाट में पटाखा फोड़ने के दौरान सोमवार को एक बच्चे का हाथ जल गया। घाट पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम ने तत्काल उपचार कर बच्चे को सकुशल उसके घर भेज दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के समय एक बच्चा खुशी से पटाखा फोड़ रहा था। इस क्रम में बच्चे का हाथ जल गया। इसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी। जिला नियंत्रण कक्ष ने घाट पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम को सूचित किया और तत्काल बच्चे का समुचित इलाज कर सकुशल उसके घर भेज दिया गया।
