
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में ड्रॉपआउट बच्चों के पुनः नामांकन को लेकर शिक्षकों की कार्यशाला
डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : प्रखंड के कराईकेला और भलापनी पंचायत के सरकारी शिक्षकों के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय कराईकेला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ड्रॉपआउट (स्कूल छोड़ चुके) बच्चों का पुनः नामांकन सुनिश्चित करना था।
कार्यशाला में मुखिया सावित्री मेलगांडी और पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एस्पायर संस्था, बंदगांव द्वारा किया गया।
बच्चों की शिक्षा और अधिकारों पर चर्चा
कार्यशाला में मंझारी प्रखंड से आईं सुश्री नीतू ने शिक्षकों को विद्यालयी शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन, बाल श्रम, बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि एस्पायर संस्था बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उनके अधिकारों के लिए काम कर रही है।
शिक्षकों को दिए गए निर्देश
पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ने कहा कि सभी शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें। साथ ही, विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक सामूहिक योजना बनाने और उस पर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक एवं अधिकारी
इस कार्यशाला में सीआरपी लोकनाथ सारंगी, अमरनाथ, कमल किशोर सर, श्रीमती पुष्पलता, मंगल, पुरुषोत्तम, प्रियंका, निरंजन समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।