पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव का छात्र संदीप महतो का नवोदय विद्यालय में चयन

Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव का छात्र संदीप महतो का नवोदय विद्यालय में चयन

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : मध्य विद्यालय नकटी, बंदगांव के छात्र संदीप महतो ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में प्रधानाध्यापक गौरांग पद महंती ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाध्यापक महंती ने कहा कि संदीप महतो ने कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे भी परिश्रम करेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

गर्व का क्षण

प्रधानाध्यापक ने कहा, “संदीप ने केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता और पूरे बंदगांव प्रखंड का नाम रोशन किया है।” उन्होंने संदीप को भविष्य में भी निरंतर मेहनत करने की सलाह दी, ताकि वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने संदीप महतो को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top