पर्यावरण मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य : उदय शंकर सिंह 

Advertisements

पर्यावरण मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य : उदय शंकर सिंह 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बुधवार को गिरिडीह सर्किट हाउस स्थित परिसदन भवन में एक अहम बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की।

समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों से प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कार्यों की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है, इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में समिति के सदस्य संजीव सरदार, जीग्गा सुसारण होरो, रौशन लाल चौधरी, गिरिडीह के उपायुक्त नमः प्रियेश लकड़ा, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समिति ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और सभी विभागों को मिलकर इस दिशा में प्रभावी कार्य करना होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top