

























































“प्रयास” कार्यक्रम के तहत छात्रों को आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में कराया शामिल

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने, एक भी छात्र परीक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए “प्रयास” कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इसके तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर में अष्टम प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर गुरुवार को चार बच्चों को परीक्षा में शामिल कराया गया।
इसमें छात्र उत्तम हाड़ी को परीक्षा में शामिल कराना प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण तथा शिक्षक राज कुमार वर्मा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। परंतु उनके दृढ़संकल्प से उन्हें सफलता मिली।
दोनों उत्तम हाड़ी को खोजने के लिए सर्वप्रथम सरायढेला गए। वहाँ नहीं मिलने पर उसे ढूंढ़ते हुए मांझीबांध तालाब के निकट जंगल में गए और उसे खोज निकाला। तत्पश्चात उसके घर जाकर उसे तैयार कर परीक्षा में शामिल कराया। इस तरह दोनों ने विद्यालय में शत प्रतिशत छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल कराया।
वहीं इसके पूर्व खोजे गए प्रमाण मरांडी, जो विद्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर रहता है, उससे दोनों ने लगातार संपर्क बनाए रखा और आर्थिक मदद कर परीक्षा में शामिल कराया।
दोनों शिक्षक ने बताया कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ा हुआ यह उनका एक छोटा सा प्रयास था। कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती l



