प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में 3A का 01 एवं  3E का 02 अतिक्ति कोच का संयोजन, 01 सितंबर से चलेगी नए नंबर से

Advertisements

प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में
3A का 01 एवं  3E का 02 अतिक्ति कोच का संयोजन, 01 सितंबर से चलेगी नए नंबर से
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर एवं प्रयागराज के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर- प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 जुलाई से  तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच तथा तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा । इन तीन कोचों के संयोजन के पश्चात इस ट्रेन में कोचों की कुल संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जाएगी ।
01 सितंबर से गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर -प्रयागराज एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित नंबर 14112/14111 से किया जाएगा ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top