प्रयागराज का युवक बना साइबर ठग, बुआ के घर से चला रहा था फर्जीवाड़े का खेल 

Advertisements

प्रयागराज का युवक बना साइबर ठग, बुआ के घर से चला रहा था फर्जीवाड़े का खेल 

जामताड़ा पुलिस ने अंतरप्रांतीय साइबर अपराधियों के गिरोह का किया खुलासा, पांच को दबोचा

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच साइबर ठगों को धर दबोचा है। इनमें एक आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है, जो अपनी बुआ के घर रहकर साइबर ठगी का धंधा चला रहा था। ठगों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार, पैन कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरोह लोगों को बैंक कार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगता था। ठगी का यह अंतरप्रांतीय गिरोह है।

पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश सेठ, मनीष कुमार गुप्ता, नितीश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल महतो और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराटॉड स्थित पत्थर खदान के पास छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त पाँच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार ठगों में —

1️⃣ सिराज अंसारी (19) पिता हाकीम अंसारी, ग्राम तारासेठिया

2️⃣ साहबुद्दीन अंसारी (19) पिता हामिद मियां, ग्राम तारासेठिया

3️⃣ असलम अंसारी (28) पिता अफरोज अंसारी, ग्राम कुरूवा

4️⃣ तौसिब अंसारी (22) पिता इंतियाज अंसारी, ग्राम कुरूवा

5️⃣ मो. समीर (21) पिता मो. नौशाद, ग्राम जैतपुर (हनुमानगंज), थाना सराइनाईत, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) — वर्तमान में बुआ के घर ग्राम कुरूवा, थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा में रह रहा था।

इन सभी को फर्जी मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड, आधार, पैन कार्ड और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से कुल 11 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 मोटरसाइकिल बरामद की।

जांच में खुलासा हुआ कि ये ठग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों के ग्राहकों को कॉल कर कहते थे कि आपका कार्ड बंद हो गया है, नया कार्ड लेना होगा। फिर लोगों के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर कार्ड की सारी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते थे और खाते से पैसे उड़ा देते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी असलम अंसारी पहले भी साइबर अपराध में शामिल रह चुका है — उसके खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 01/24, दिनांक 04.01.2024 को कई गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इस गिरोह का कार्यक्षेत्र बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड तक फैला हुआ था। प्रयागराज का रहने वाला समीर यहां बुआ के घर रहकर पूरे नेटवर्क से जुड़ा था और ठगी के नए तरीके सिखाता था।

जामताड़ा पुलिस ने सभी पाँचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top