

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की मनी पुण्यतिथि
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
जोगता 11 नंबर में रविवार को बिहार के गौरव, दृढ़ निश्चय, प्रेम, समर्पण और विश्वास की मिसाल, ‘माउंटेन मैन’ पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई । लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पहाड़ काटने का कारनामा
बाबा दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी फगुनिया देवी की याद में पहाड़ काटने का संकल्प लिया था ताकि गहलौर से वजीरगंज का रास्ता छोटा हो जाए।
22 साल की मेहनत
उन्होंने 1960 से 1982 तक लगातार 22 वर्षों तक एक हथौड़ा और छेनी के सहारे पहाड़ काटा।
सम्मान
बाबा दशरथ की इस सराहनीय व अकल्पनीय कार्य के लिए बिहार सरकार ने उन्हें राजकीय सम्मान दिया। उनकी कहानी पर “मांझी: द माउंटेन मैन” नामक फिल्म भी बनाया गया । पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न से नवाजा जाए। कोयलांचल की नगरी धनबाद के जोगता 11 नंबर से भी काफी उनका लगाव था और अपना मार्गदर्शन उन्होंने दिया।
मौके पर राजद नेता सुखदेव विद्रोही , राजू राम, तुलसी दास , रवि विद्रोही मांझी , राजीव रंजन , संजय भुइयां , मनोज कुमार तुरी, राहुल कुमार, गोलू भुइयां , रोहित चौधरी , सुमित भुइयां , पवन यादव , विकाश भुइयां , रवि मांझी , जितेंद तुरी आदि मौजूद थे।
