

















































पर्वों को सेवा भाव से जोड़ना ही हमारी संस्कृति की सच्ची पहचान : डॉ. मनीष शर्मा 

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) :
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा एकादशी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को बस्ताकोला स्थित झरिया गौशाला में गौ-सेवा एवं तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित युवा विकास एवं सेवा कार्यक्रम पखवाड़ा के तीसरे दिन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने गौ माताओं के लिए चारा एवं अन्य आवश्यक सामग्री का दान किया तथा धार्मिक परंपराओं के अनुरूप तुला दान भी संपन्न कराया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने गौ-सेवा के माध्यम से सामाजिक एवं धार्मिक दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा, नीरज अग्रवाल, संदीप सांवरिया, मयंक केजरीवाल, चैतन्य अग्रवाल, यश अग्रवाल, अनिल खेमका एवं दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि गौ-सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। पर्वों को सेवा भाव से जोड़ने से समाज में सकारात्मक सोच, अच्छे संस्कार एवं मानवीय मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज को सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश देना ही मंच का प्रमुख उद्देश्य है।



