प्रवीण कुमार ने गिरिडीह के सहायक श्रमायुक्त का कार्यभार संभाला, श्रमिक हितों की सुरक्षा प्राथमिकता

Advertisements

प्रवीण कुमार ने गिरिडीह के सहायक श्रमायुक्त का कार्यभार संभाला, श्रमिक हितों की सुरक्षा प्राथमिकता

श्रमिकों के पंजीकरण, कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसुनवाई पर रहेगा विशेष फोकस

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में सहायक श्रमायुक्त के रूप में श्री प्रवीण कुमार ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रम विभाग कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

पूर्ववर्ती सहायक श्रमायुक्त रवि शंकर ने उन्हें पदभार सौंपा। प्रवीण कुमार वर्तमान में धनबाद में सहायक श्रमायुक्त के पद पर कार्यरत हैं और अब गिरिडीह में अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुमार ने कहा कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी औद्योगिक इकाइयों और श्रमिक संगठनों से निरंतर संवाद बनाकर श्रम कानूनों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रमुख लक्ष्य व प्राथमिकताएं

🔹 श्रम अधिनियमों का सख्ती से पालन

🔹 असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण

🔹 ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का व्यापक समावेश

🔹 निर्माण, खान एवं अन्य श्रेणियों के श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना

🔹 श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु नियमित जनसुनवाई और फील्ड निरीक्षण

इस अवसर पर विभागीय कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रवीण कुमार का स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top