Advertisements




प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): केंदवाटांड़ स्थित शिक्षा धाम लाइब्रेरी परिसर में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। उप प्रमुख आशा देवी ने रेलवे में सहायक लोको पायलट में सफलता हासिल करने वाले मंटू कुमार गोप, राहुल कुमार महतो एवं कृति मोदक को पुरस्कृत किया। मौके पर राजकुमार महतो, स्वप्न कुमार महतो, दिवाकर महतो, डॉ ए के सिन्हा आदि थे।



