प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा मांगपत्र, समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Advertisements

प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा मांगपत्र, समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग को ले भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त से मिला। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक हजारी ने अधिकारी को मांगपत्र सौंपा। मांगों में कतरास हटिया की नाली से गंदा पानी बह कर तालाब में प्रवाहित होने के कारण जल प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट, पचगढ़ी बाजार और लिलोरी स्थान पार्क के पास जल-जमाव एवं दुर्गंध, रवानी बस्ती, हजारी बस्ती, लाला टोला, जरलाही बस्ती में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, तिलाटांड़ में कचरा निपटान में अनियमितता, फॉगिंग वाहन की व्यवस्था, कतरास बाजार एवं पचगढ़ी बाजार में यातायात व्यवस्था में सुधार शामिल है। विधायक प्रतिनिधि विवेक ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक उदासीनता नहीं, बल्कि क्षेत्रीय नागरिकों के मूलभूत संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने कहा कि जनता की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार है।

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, स्वयं स्वर्ण, गजेंद्र यादव, वाई के पाठक, मुकेश भट्ट, राजकुमार साहू, मोहित सिंह, पृथ्वी चौहान, अमित रवानी, बीरु कुमार, अप्पू साव, अविनाश भदानी, बबलू मिश्रा, संजीत गिरी, अभिजीत पांडेय आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top