

प्रतिमा विसर्जन के साथ जोड़ापोखर क्षेत्र में दुर्गोत्सव संपन्न
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सभी 18 दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को कर दिया गया। प्रतिमा विसर्जन के पहले महिलाएं पारंपरिक तरीके से एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां को विदाई दी। इसके साथ ही जोड़ापोखर क्षेत्र में पूजनोत्सव शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता की निगरानी में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल सभी पूजा पंडालों में उपस्थित थे।
सप्तमी से ही पूजा पंडालों में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई ।
भागा रेलवे स्टेशन, भागा शिवाजी नगर, जामाडोबा, जीतपुर, डुमरी 4 नंबर, जिलयगोरा 7 नम्बर, डिगवाडीह10 नम्बर टाटा कालोनी, बाजार, डिगवाडीह 12 नम्बर ऑफिसर कालोनी, सुपरवाइजर फ्लैट, भूलन बरारी, बागडिगी दुर्गा मंदिर सहित अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापित की ग ई थी।
