



प्रतिदिन विद्यालय आने वाले तथा प्रतिदिन पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को करें सम्मानित : उपायुक्त आदित्य रंजन
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :
उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्तीपुर में गोविंदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए विद्यालयों की भौतिक और शैक्षणिक दशा सुधारने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय में प्रवेश के साथ ही लोगों को लगना चाहिए कि वह विद्या के मंदिर में आए हैं। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। परिवेश साफ-सुथरा और शैक्षणिक लगना चाहिए । विद्यालयों के प्रधानों और शिक्षकों में आपसी तालमेल होनी चाहिए। ऐसा माहौल होना चाहिए कि शिक्षक स्कूल के बच्चों को अपना बच्चा और स्कूल को अपना घर समझे। उपायुक्त ने प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल को आकर्षक बनाने, कीचन को साफ-सुथरा रखने, किचन गार्डन को सब्जी की खेती से हरा भरा रखने, प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिदिन विद्यालय आने वाले तथा प्रतिदिन पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह उन्हीं विद्यालयों को सारी सुविधाए देंगे, जो बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से इस वर्ष मैट्रिक और इंटर परीक्षा में धनबाद का परिणाम उत्कृष्ट होगा। विद्यालयों के लिए एक प्री बोर्ड हो चुका है और अब दूसरा प्री बोर्ड लिया जाएगा। प्रशिक्षण के आज पहले दिन प्रखंड के 32 मध्य विद्यालयों से एक-एक प्रधानाध्यापक एवं एक-एक सहायक शिक्षकों ने भाग लिया। उपायुक्त ने विद्यालय की पूर्व छात्रा सहायक अध्यापक समरेश सिंह चौधरी की पुत्री रेलवे की जूनियर इंजीनियर प्रीति कुमारी को सम्मानित किया। गुरुवार एवं शुक्रवार को भी 32-32 स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक भाग लेंगे। प्रशिक्षण के आज पहले दिन उप विकास आयुक्त सन्नी राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, बीईईओ विनोद कुमार पांडेय आदि ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार झा ने सबका स्वागत किया।




