प्रस्तावित नई सड़क से पहले वैकल्पिक मार्ग की प्रशासन करें व्यवस्था: पंकज सिन्हा

Advertisements

प्रस्तावित नई सड़क से पहले वैकल्पिक मार्ग की प्रशासन करें व्यवस्था: पंकज सिन्हा

डीजे न्यूज, धनबाद: भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के मंत्री एवं  मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा ने धनबाद राजकीय पालीटेक्निक परिसर की घेराबंदी के लिए होने वाली बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का स्वागत किया है।
साथ ही पंकज सिन्हा ने कहा कि, जिला प्रशासन करीब 100 वर्ष से भी ज्यादा समय के पूर्व के पॉलिटेक्निक पांडरपाला वर्तमान मुख्य सड़क को बंद कर नया वैकल्पिक सड़क बनाने जा रही है। ऐसे में पांडरपाला की नई प्रस्तावित सड़क के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित क्षेत्र के आम लोगों को भी विश्वास में लिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्तावित नई सड़क ( रास्ता ) आने जाने वाले राहगीरों के लिए पूरी तरह सुरक्षित होना चाहिए।
जिस प्रकार धैया में आईएसएम (आईआईटी) ने धैया मंडल बस्ती एवं अन्य मोहल्लों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की तब बाउंड्री वॉल किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की की उसी प्रकार जिला प्रशासन बेकारबांध से पांडरपाला के मुख्य मार्ग की भी व्यवस्था करें। ताकि, पान्डरपाला काली मंदिर कॉलोनी,न्यू कॉलोनी श्रीराम नगर, महतो बस्ती ,पाथरागोड़ा, कुम्हारटोली, दास टोला सुरायटांड़, पंचायत भवन, भारत चौक, लोहार टोला आदि क्षेत्र की बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र को सुगम रास्ता मिल सके। क्योंकि इसी रास्ते से जिला स्कूल, बी एस एस महिला महा विद्यालय, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, कार्मेल स्कूल, डिनोबली स्कूल, राजकमल स्कूल सहित कई अन्य विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र एवं विशेषकर छात्राएं आने-जाने के लिए इसी एकमात्र मार्ग का प्रयोग करती हैं। मार्ग के दूसरी तरफ यानी दाहिनी और भी एक बाउंड्री की जाए साथ ही उक्त नए रोड में स्ट्रीट लाइट एवं नाली की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में जल्द ही धनबाद के सांसद ढुलू महतो एवं विधायक राज सिन्हा से मिलकर बात करेंगे एवं धनबाद के उपायुक्त से भी पत्राचार किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top