

प्रस्तावित भूख हड़ताल वार्ता के बाद स्थगित,
झमाडा एसडीओ को सौंपा दस सूत्री मांग पत्र
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): लचर जलापूर्ति और मनमाने बिलिंग के खिलाफ पानी-बिजली उपभोक्ता मंच की 13 अक्टूबर को प्रस्तावित भूख हड़ताल रविवार को झमाडा अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। शालीमार में हुई बैठक में झमाडा के एसडीओ सचिन कुमार झा ने उपभोक्ताओं को यह आश्वस्त किया कि जलापूर्ति में आ रही तकनीकी अड़चनों को जल्द ही सुधार कर समस्या का समाधान किया जायेगा। उपभोक्ताओं ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों ने झमाडा में पूर्णकालिक एमडी की पदस्थापना की भी मांग की।
विदित हो कि पानी-बिजली उपभोक्ता मंच ने धनबाद उपायुक्त को अल्टीमेटम देकर
क्षेत्र के बनियाहीर से लेकर भागा, लोदना मोड़, जामाडोबा, जोड़ापोखर और जैलगोड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विगत दस वर्षों से भी अधिक समय से अत्यंत कम प्रेशर के साथ एक दिन के अंतराल पर जलापूर्ति किये जाने की शिकायत की थी। साथ ही कहा था कि चिंताजनक रूप से अधिकतर समय गंदे और मटमैला अशुद्ध जल की आपूर्ति की जाती है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रह है।
उपभोक्ता मंच की दूसरी बड़ी शिकायत यह रहा कि एक दिन के अंतराल पर पानी दिए जाने के बावजूद, झमाडा पूरे माह का जलकर वसूलती है। इतना ही नहीं, जानबूझकर देर से बिल भेजकर उस पर ब्याज भी वसूला जा रहा है। इससे उपभोक्ता दोहरी मार का शिकार हो रहे हैं और भीषण मानसिक एवं आर्थिक पीड़ा से जूझ रहे हैं। करीब दो घंटे तक चली बैठक में विशेष कर डिगवाडीह बालू लाइन, मांझी बस्ती, जैलगोरा सात नंबर, शिवाजी नगर लोदना मोड़ और जोरापोखर सुंदरपुर और सुंदर नगर के उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हुए कई बिंदुओं पर सुधार का सुझाव भी दिया। जलापूर्ति बाधित रहने पर टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने, बिल विसंगतियों को दूर करने के लिए बनियाहीर स्थित नगर निगम कार्यालय में हर माह विशेष शिविरों का आयोजन करने, समय पर बिल भेजना सुनिश्चित करने तथा व्हाटसएप्प ग्रुप के माध्यम से जलापूर्ति संबंधित सूचना उपभोक्ताओं तक पंहुचाने और बीते फरवरी से अप्रैल के बीच जामाडोबा जल संयंत्र से चोरी हुई लाखों की डेड पाइप चोरी के मामले की जांच कर दोषी कर्मिओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
बैठक में झमाडा एसडीओ जलापूर्ति सचिन कुमार झा, जेई आलोक कुमार, जेई मुकेश कुमार मोदी, जेई सुनील विश्वकर्मा, झमाडा के कर्मी रामाशीष यादव, कामेश्वर यादव, वीरू सिंह के अलावा दिशा सदस्य राज किशोर जेना किशोर कुमार, शुभाशीष रॉय, जीवन मजुमदार, डॉ प्रबीर गांगुली, मुकुटमणी भट्टाचार्य, राजेश प्रसाद रवि, विकास कुमार साव, रामबचन पंडित, संजय पांडेय, धर्मविर विश्वकर्मा, आजाद कुमार महतो, अशोक गोस्वामी, चिंटू कुमार, विजय साव, मनमोहन सिंह, मुनेश्वर राम, सुशील लकड़ा, पुर्णेंदु चक्रवर्ती, एके गुप्ता, मो0 कलाम, रामेश मिश्रा, दीपक कुमार, विरेन्द्र कुमार सिंह व राज कुमार आदि शामिल थे।
