परसनाथ जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों का सामान बरामद

Advertisements

परसनाथ जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों का सामान बरामद

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह परसनाथ पहाड़ी के समीप जिरियोबेरा गांव के घने जंगल में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों का छिपाया गया सामान बरामद किया।

संयुक्त ऑपरेशन में द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, सीआरपीएफ 154 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान और सुरेश बेसरा शामिल थे।

बरामद सामग्रियों में सेफ्टी फ्यूज के 17 बंडल (170 मीटर), इग्निटर सेट स्लीव्स 261 नग, 08 एमएम खाली खोखे 03 नग, रबर स्टैम्प 03 नग, पार्टी झंडे 02 नग, खराब ऑफिस फाइलें, नक्सली साहित्य और नक्सली झंडा शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों की जानकारी मिली थी। सुरक्षाबलों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाकर यह सामग्री जब्त की। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ेगा और क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में यह एक बड़ी सफलता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top