Advertisements



















































प्रसिद्ध पर्वतारोही समीरा खान पहुंची कार्मेल स्कूल धनबाद

छात्रों से किया संवाद
डीजे न्यूज, धनबाद: प्रसिद्ध पर्वतारोही समीरा ख़ान ने शनिवार को कार्मेल स्कूल, धनबाद का भ्रमण किया। उन्होंने कक्षा VI से IX तक के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। 37 से अधिक देशों की यात्रा तथा साइकिल द्वारा भारत में लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकीं समीरा ख़ान ने छात्राओं को आत्मविश्वास रखने, अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने और समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रेरक संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने उनका हार्दिक स्वागत किया तथा प्रबंधक सिस्टर श्रेया ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें एक पौधा एवं स्मृति-चिह्न भेंट किया।



