



प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक बी मलपानी शनिवार को मर्सी हॉस्पिटल में देंगे सेवा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह में शनिवार को विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कोलकाता के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक बी. मलपानी अपनी सेवाएं देंगे।
यह जानकारी मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ पी एच मिश्रा ने दी है।

विदित हो कि
उन्होंने बताया कि डॉ. मलपानी के पास 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है और वे BM Birla Heart Research Centre से जुड़े वरिष्ठ कंसल्टेंट हैं। उन्होंने Washington Medical Centre (USA) में Dr. Fayaz Shawl के साथ कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त किया है।

डॉ. मलपानी Complex Angioplasty, Primary Angioplasty एवं Pacemaker Implantation में विशेषज्ञ हैं। यदि किसी को दिल से जुड़ी कोई समस्या है, तो वह अनुभवी विशेषज्ञ से सही सलाह ले सकते हैं।
समय: सुबह 11:00 बजे से 1:30 बजे तक
स्थान: मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह
पूर्व पंजीकरण कराना लाभदायक रहेगा।



