
प्रश्न पत्र लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार : जयराम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड में दसवीं बोर्ड परीक्षा के हिंदी और साइंस पेपर लीक मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को लेकर डुमरी विधायक सह जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम कुमार महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे झारखंडी युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक महतो ने कहा, “हमारी पार्टी हर अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। झारखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले जेपीएससी घोटाला हुआ, फिर जेएसएससी पेपर लीक हुआ, और अब दसवीं की परीक्षा भी प्रभावित हो गई। यह दर्शाता है कि सरकार इन मामलों को रोकने में नाकाम रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “चाहे एनडीए की सरकार हो या इंडिया गठबंधन की, दोनों के कार्यकाल में परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आई है। यह स्पष्ट करता है कि मूल समस्या कार्रवाई में शिथिलता है। सरकार को अविलंब दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
गौरतलब है कि झारखंड में परीक्षा में गड़बड़ी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अब दसवीं बोर्ड परीक्षा के हिंदी और साइंस के प्रश्न पत्र लीक होने से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है।
राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या दोषियों को सख्त सजा मिलेगी या यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?