
प्रशिक्षुओं ने लिया नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प, नगर भ्रमण से दिया जन-जागरूकता का संदेश
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत दो दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 2 जुलाई तक चला, जिसमें शिक्षकों, प्रशिक्षुओं और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बी.एड एवं डी.एल.एड प्रशिक्षुओं ने नशामुक्त भारत, राज्य, समाज और परिवार के निर्माण का संकल्प लिया। सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे खुद भी नशे से दूर रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को नशा मुक्ति नगर भ्रमण रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर एसपी कोठी, मुख्य बाजार, बड़ा चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक, गिरिडीह स्टेशन के समीप पहुंची। रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। रैली के दौरान प्रशिक्षुओं ने हाथों में स्लोगन वाले बैनर-पोस्टर लेकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज, डॉ. ओम प्रकाश कुमार राय, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पारस कुमार, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. प्रतिभा भारद्वाज, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, राजेश मिंकल, प्रियेश, पूजा, उदय सहित अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
महाविद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रभावी कदम उठाया है और भविष्य में भी इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है।