

प्रशिक्षुओं के लिए ई-विद्या वाहिनी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, बायोमैट्रिक अंटेंडेंस भी जरूरी
डीजे न्यूज, धनबाद: जिले के 15 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2024-26 के लिए बी.एड. व डी.ईएल.एड में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं के 4 सप्ताह का अभ्यास पाठ के लिए गठित चार सदस्यीय समिति की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं के लिए ई-विद्या वाहिनी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। अटेंडेंस भी बायोमैट्रिक से करना होगा। प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटन शिक्षक-छात्र अनुपात एवं दूरी के आधार पर करें। उन्होंने पारदर्शिता रखकर विद्यालय आवंटन करने का निर्देश दिया।
मौके पर समिति के सदस्य सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, सदस्य जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार तथा सदस्य सह प्राचार्य अल इकरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोविन्दपुर, कुमार बीएड कॉलेज, बाघमारा, रवि महतो स्मारक प्रशिक्षण महाविद्यालय, महुदा, दामोदर वैली शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय निरसा, आरएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कतरासगढ़, प्रजन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बलियापुर, धनबाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोपालगंज, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद, आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया, शमशुल हक मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय आम्बोना, तथागत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जोडापीपल, तैयब मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोविन्दपुर, राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डिगवाडीह, बिनोद बिहारी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय साहुबहियार तोपचांची, के.के. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोविन्दपुर के प्राचार्य मौजूद थे।
