

प्रशासन रोके कोयला तस्करी नहीं तो सड़क से सदन तक उठाएंगे आवाज : बाबूलाल
अवैध काेयला खनन से धनबाद में खतरे में है लोगों की जिंदगी, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद में प्रशासन और माफिया की मिलीभगत से खुलेआम कोयला तस्करी हो रहा है। सरकार और प्रशासन तत्काल धनबाद में कोयला तस्करी पर रोक लगाए नहीं तो सड़क से सदन तक भाजपा आंदोलन करेगी। कतरास के भूधंसान प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार की शाम मुआयना कर लौटने के बाद बाबूलाल ने यह बातें मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
बाबूलाल ने कहा कि खुलेआम ट्रकों से कोयला तस्करी कर बाहर भेजा जा रहा है। इसे रोकना सरकार और प्रशासन का काम है। जो भी इस धंधे में संलिप्त है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो या कोई भी हो, उसे पकड़कर जेल भेजे प्रशासन। ऐसे ट्रकों को पकड़ने का भाजपा कभी विरोध नहीं करेगी। अवैध काेयला खनन से धनबाद में खतरे में है लोगों की जिंदगी। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। कतरास के रामकनाली में जो हादसा हुआ, वह यदि रात में होता तो बड़ा नुकसान होता। वहां के लोगों को तत्काल दूसरे जगहों पर बसाने का काम प्रशासन को करना चाहिए। कोयला तस्कर बंगाल समेत दूसरे राज्यों से मजदूर लाते हैं ताकि अवैध खनन में उनके मरने पर कोई बवाल नहीं हो। कुछ स्थानीय मजदूर भी ऐसे हादसों में मारे जाते हैं। भाजपा में अब तक मंडल से लेकर प्रदेश तक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने के सवाल को बाबूलाल ने टाल दिया। कहा कि संगठन काम कर रहा है। सभी पदों पर लोग पहले से हैं। कोई दिक्कत नहीं है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही, महानगर महामंत्री मानस प्रसून, पंकज सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

