



प्रशासन की पहुंच गांव तक होनी चाहिए, तभी सुशासन का उद्देश्य होगा पूरा : उपायुक्त रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Good Governance Week के तहत “प्रशासन गांव की ओर” से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान विषय से संबंधित चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने कहा कि “प्रशासन गांव की ओर” एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। प्रशासन की पहुंच गांव तक होनी चाहिए, तभी शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ आम लोगों तक पहुंच सकेगा।
उन्होंने कहा कि “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर बेरोजगार युवाओं एवं इच्छुक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और गांवों के विकास को गति दी जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके सहयोग के बिना गांव का विकास संभव नहीं है।
उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जा रही है तथा योजनाओं से संबंधित समस्याओं का यथासंभव ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रशासन की इस पहल के माध्यम से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
