

























































प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद का प्रभावी माध्यम है जनता दरबार : रामनिवास यादव

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, तत्काल समाधान का दिया अधिकारियों को निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद का प्रभावी माध्यम है, जिससे लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान संभव होता है।
कार्यक्रम के दौरान करीब 40 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें बिजली बिल, भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक कलह, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आवास, राशन कार्ड और जनसुविधाओं से जुड़े मामले प्रमुख रहे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करें और जिन मामलों में तुरंत समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार तत्काल किया जाए।
जनता दरबार के दौरान कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा भी किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याएँ सुनना और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।



