परसबनिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की पहल तेज

Advertisements

परसबनिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की पहल तेज

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : क्षेत्र के परसबनिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को बलियापुर अंचल कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने की। इसमें धनबाद नगर निगम के कर्मी एवं जुडको (JUIDCO) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में एसटीपी योजना के निर्माण कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने को लेकर गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों के बीच निर्माण से जुड़ी चुनौतियों और समाधान के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अंचलाधिकारी सिंह ने जानकारी दी कि योजना के लिए चयनित स्थल का सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्य जल्द शुरू किया जाए ताकि क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या से निजात मिल सके।

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस योजना से क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में भी कमी आएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top