Advertisements




परसबनिया में आयोजित शिविर में उमड़ी भीड़

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): परसबनिया, बाघमारा एवं बिरसिंहपुर पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। परसबनिया में आयोजित शिविर में लोगों की काफी भीड़ रही। 357 ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया, जिसमें 19 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।
बिरसिंहपुर पंचायत में 231 आवेदन प्राप्त हुए। बाघमारा पंचायत में 189 लोगों ने आवेदन जमा किया। शिविर में सीओ मुरारी नायक, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा , बीपीआरओ मोहम्मद आलम , अजय पासवान, जलेश्वर दास, सूरज कुमार, लोकेश कुमार, कमल कुमार, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि थे।
