प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तीन छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisements

प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तीन छात्राओं को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय की तीन छात्राओं को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया तथा उनकी हौसला आफजाई की।

दरअसल, उपायुक्त बुधवार को बी.एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा के अनुश्रवण के लिए गए थे।‌ इस दौरान वर्ग 8 में रेल परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए उन्होंने रूपोंश्री नंदी, द्वितीय स्थान के लिए आईशा कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए कोमल कुमारी को सम्मानित किया।

उपायुक्त ने विद्यालय में की गई वॉल पेंटिंग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने वर्ग 8 की कक्षा में प्रिंट रिच सजावट, वर्ग कक्ष में छात्रों की उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए छात्र – छात्राओं से प्रोजेक्ट रेल परीक्षा, पाठ्यक्रम एवं पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय एवं छात्रों की आवश्यकता के संबंध में बातचीत की।

उपायुक्त ने विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार के क्रियाकलाप की भी प्रशंसा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top