Advertisements


प्रमुख ने उपलब्ध कराया एक्वागार्ड
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी की ओर से शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरंगा के बच्चों को स्वच्छ जल सेवन के लिए एक्वागार्ड उपलब्ध कराया गया। प्रमुख का कहना है की बरसात के दिनों में दूषित जल के सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जिसे देखते हुए स्कूल को एक्वागार्ड दिया गया है। मौके पर विजय रजक, मिथिलेश महतो, शिक्षक सुजीत कुमार, शरद कालिंदी समेत विद्यालय प्रबंध समिति एवं माता समिति के लोग थे।
