

परमेश्वर महतो की रिहाई तक सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा : संदीप जायसवाल

डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) ज्ञ 20 साल पुराने मुकदमे में जननेता परमेश्वर महतो को जेल भेजे जाने के विरोध में भाकपा माले ने बुधवार को बगोदर में विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च में ग्रामीण, किसान, मजदूर और युवाओं की बड़ी संख्या शामिल हुई। इस मौके पर परमेश्वर महतो को रिहा करो, संघर्ष जारी रहेगा, पुलिस-भाजपा गठजोड़ मुर्दाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद जैसे नारों से बाजार क्षेत्र गूंज उठा। मार्च सरिया रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बगोदर बस पड़ाव पहुंचा, जहां यह प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता उमेश महतो ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रमुख मुश्ताक अंसारी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रखंड सचिव एवं इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की रिहाई की नहीं, बल्कि न्याय, सच्चाई और जनाधिकार की लड़ाई है। भाजपा और पुलिस के नापाक गठजोड़ ने जनता के विश्वास को तोड़ा है। हम तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक परमेश्वर महतो को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता। उन्होंने धारगुल्ली के बासटांड़ गांव में खदान संचालक के लिए आंदोलनरत आदिवासी महिलाओं के साथ किए गए कथित पुलिसिया दुर्व्यवहार की निंदा की और कहा कि इसकी शिकायत महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग से की जाएगी। सभा को माले राज्य कमिटी सदस्य पूनम महतो, मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्षा सरिता साव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, पूरण कुमार महतो, कुमुद यादव समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मार्च में उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, तेजनारायण पासवान, पूर्व मुखिया संतोष रजक, लीलावती देवी, अख्तर अंसारी, रामचंद्र मंडल, राजू महतो, इलियास अंसारी, अनूप कुमार, विनोद पासवान, अमृत मांझी, चेता मांझी, अशोक पासवान, पंकज कुमार, गुडू राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में संदीप जायसवाल ने दोहराया कि यह आंदोलन परमेश्वर महतो की रिहाई और न्याय मिलने तक जारी रहेगा, चाहे इसके लिए कितनी भी लंबी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।
