

प्रखंड स्तरीय गुरुगोष्ठी में दिए गए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी ने की। गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को स्कूलों में एमडीएम सुचारू रूप से चलाने, एसएमसी के सदस्यों का नाम ई विद्या वाहिनी में अपडेट करने, प्रोजेक्ट इंपैक्ट को अच्छे ढंग से लागू करने, उच्च विद्यालयों में आधार कैंप लगाने, विकसित भारत में रजिस्ट्रेशन करने, एसएचबीआर स्वास्थ हरित विद्यालय रिपोर्ट आदि के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। मौके पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, नारायण पंडित, आदित्य प्रसाद मिर्धा, स्वप्न कुमार महतो, रश्मि सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, भानु प्रताप प्रजापति, नीता गोराय, रघुनंदन किस्को, दीपक मंडल समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद थे।
