Advertisements


प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी ग ई विदाई
डीजे न्यूज, धनबाद:
वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय जगजीवन नगर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। धनबाद के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी विनोद प्रसाद मोदी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी ग ई। अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके काम-काज करने के तौर-तरीके की प्रशंसा की एवं समय के पाबंद और कर्त्तव्यनिष्ठ बताया । समारोह में उनकी पत्नी एवं परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे ।
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, शिक्षक प्रतिनिधि हरेन्द्र गुप्ता, रामलखन, सुनील कुमार राय, संजीत पासवान, अमरेंद्र सिंह, कुमार वंदन, मधु कुमारी, सम्पा दास, अनिल मंडल, सोमनाथ, कांन्तु दास आदि उपस्थित थे ।
