प्रकाश कुमार और सिमन कुमारी ओवर आल चैंपियन शक्ति कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Advertisements

प्रकाश कुमार और सिमन कुमारी ओवर आल चैंपियन

शक्ति कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियनशिप के खिताब पर प्रकाश कुमार (बालक वर्ग) तथा सिमन कुमारी (बालिका वर्ग) ने कब्जा जमा लिया।
बैडमिंटन में रेहान खान और धर्मेंद्र कुमार की टीम विजेता तथा आर्यन चौहान और शादाब खान उपविजेता रहे । शार्ट पुट बालक वर्ग में चंदन कुमार प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय और किशोर कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मीनाक्षी कुमारी प्रथम, सिमन कुमारी द्वितीय तथा कृति कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

बुधवार को कॉलेज परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई। सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ओवर आल चैंपियन बने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आगंतुक अतिथियों ने अन्य स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

पठन पाठन के साथ खेलकूद में प्रगति करें युवा: मथुरा

विधायक सह कॉलेज सचिव मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ खेलकूद में प्रगति करें। झारखंड सरकार युवाओं के कल्याण के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। खेलकूद में महिला और पुरुषों ने अच्छा प्रदर्शन कर आज आगे आ रहे हैं। सभी क्षेत्र के सरकारी नियुक्तियों में भी युवा वर्ग सफलता का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे।
विधायक ने कहा कि इस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।

 ये थे मौजूद

प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर बीबीएमकेयू के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. लीलावती कुमारी, सिजुआ कोलियरी के हेड संजीव ठाकुर, राकोमयू के सिजुआ कोलियरी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अजीत महतो, जनक लाल, मनोज कुमार महतो, राजेंद्र पासी, ठाकुर महतो, रंजीत दसौंधी, सुबोध कुमार, बाबूनाथ महतो, बसंत महतो, दिनेश महतो हीरा महतो आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top