
प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन ने हलकट्टा में किया कंबल वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन (BPHO) द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक और कदम उठाते हुए धनबाद जिला प्रखंड पूर्व टुंडी के ग्राम हलकट्टा में आज, 8 फरवरी को शाम 5 बजे से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
संगठन के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में BPHO के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार, जिला संरक्षक महादेव कुम्हार, जिला अध्यक्ष बृंदावन कुमार, जिला महामंत्री अशोक कुमार प्रजापति, जिला मंत्री कुलदीप पंडित सहित BPHO धनबाद टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ग्रामवासियों की भागीदारी से कार्यक्रम को मिलेगी मजबूती
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री अजीत कुंभकार, वासुदेव कुंभकार, महादेव कुंभकार, विकास कुंभकार, शिक्षक अवध कुंभकार, निरदवरन कुंभकार, निवास चंद्र कुंभकार, श्रीमहादेव कुंभकार, श्री वासुदेव कुंभकार, श्री राजकुमार कुंभकार, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री गुणधार कुंभकार, श्री आर. बी. कुमार, अजीत कुंभकार, शिक्षक श्री जितेंद्र पंडित, अजित कुमार, हरे राम पंडित समेत गांव के तमाम लोग और BPHO टीम की अहम भूमिका रहेगी।
जरूरतमंदों के लिए मदद का संकल्प
BPHO टीम ने बताया कि संगठन हमेशा समाज के विकास और जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। इस कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और संगठन की इस पहल की सभी ने सराहना की है।