परियोजना विस्तारीकरण को लेकर जारी नोटिस का ग्रामीणों ने किया विरोध 

Advertisements

परियोजना विस्तारीकरण को लेकर जारी नोटिस का ग्रामीणों ने किया विरोध

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी में संचालित इंफ्रा आउटसोर्सिंग पैच के विस्तारीकरण को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सिनीडीह, महेशपुर राजधानी क्वार्टर, सिनीडीह बत्तीघर, टुण्डू सिनीडीह रोड समेत लगभग सैकड़ों ग्रामीणों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के विरोध में शनिवार को सिनीडीह पंचायत की मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की  बैठक हुई। बैठक में सिनीडीह और महेशपुर पंचायत के राजधानी क्वार्टर के ग्रामीण  शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए पंचायत प्रतिनिधि बिट्टू चौहान ने कहा कि टुण्डू स्टेशन के ग्रामीणों को बीसीसीएल द्वारा पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। तालाब को भरने नहीं दिया जाएगा और विस्थापित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो 15 दिसंबर को महेशपुर कोलियरी और आउटसोर्सिंग का चक्का जाम किया जाएगा।
बैठक में रामकुमार चौहान, रोहित कुमार चौहान, रमेश चौहान, मृत्युंजय बाउरी, मंजर भुईयां, लखन भुईयां, राहुल चौहान, गणेश चौहान, संजय दास, फुला देवी, मालती देवी, एतवारिया देवी, गीता देवी, संजू देवी, जितेंद्र कुमार, सुबोध भुईयां, संजय कुमार चौहान, आरती देवी, विरेन्द्र कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top