परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी ने कतरास मे निकाली रैली

Advertisements

परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी ने कतरास मे निकाली रैली
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को भीम आर्मी की ओर से श्यामडीह स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल से रैली निकाली गयी। इसके पूर्व बाबा साहेब  के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। रैली  शहर के प्रमुख मार्गों  का परिभ्रमण करते हुए कतरास थाना चौक पहुंची। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बाबा साहब के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र सरकार के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा  कि डा. भीमराव अंबेडकर साहब के संविधान को बचाने के लिए भीम आर्मी  किसी भी हद तक जा सकती है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला प्रभारी संजय राम, कोषाध्यक्ष खिरोधर दास, प्रदेश संगठन सचिव डब्लू हाड़ी, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष भीम दास, गौरी शंकर, विकास भुइयां, गणेश वाउरी,मोहित तुरी सहित कई शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top