परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Advertisements

परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण: –

== रद ट्रेनें :-

1.गाड़ी सं. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस,  28 फरवरी तक रद।

2.गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक रद।

3.गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस,  04 मार्च तक रद।

4.गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस, 06 मार्च तक रद।

 

==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: –

 

1. 27 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी ।

2. 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

3. 28 फरवरी एवं 01 मार्च को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

4. 28 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

5. 28 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

6. 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी ।

7. 27 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

8. 27 फरवरी को अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

9. 27 फरवरी को संबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

10. 27 फरवरी को जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

11. 27 फरवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

12. 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना-इटारसी के रास्ते चलायी जाएगी ।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top