प्रेम प्रसंग में बनारस से गिरिडीह पहुंची युवती, यूपी पुलिस ने खुखरा से बरामद कर ले गई वापस

Advertisements

प्रेम प्रसंग में बनारस से गिरिडीह पहुंची युवती, यूपी पुलिस ने खुखरा से बरामद कर ले गई वापस

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले ने गुरुवार को तब तूल पकड़ लिया जब उत्तर प्रदेश के बनारस से आई एक युवती को यूपी पुलिस ने खुखरा से बरामद कर वापस ले गई। युवती अपने प्रेमी के साथ घर से बिना बताए निकल आई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी।

उत्तर प्रदेश के बनारस की एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र पहुंच गई थी। वह खुखरा निवासी आमिर खान के साथ यहां आई थी। दोनों के रिश्ते की जानकारी जैसे-जैसे गांव में फैली, मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंच गया। सूचना मिलने के बाद खुखरा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में युवती के बयानों और स्थिति पर संदेह होने पर थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बनारस पुलिस से संपर्क किया। वहां से प्राप्त सूचना के अनुसार, युवती के परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके बाद बनारस पुलिस की एक टीम गुरुवार को खुखरा पहुंची और युवती को बरामद कर अपने साथ ले गई। खुखरा थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि चूंकि युवती के खिलाफ सिर्फ मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज थी और युवक पर कोई आपराधिक मामला नहीं था, इसलिए युवक को यूपी नहीं ले जाया गया।

घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया और कहा कि अब आगे की कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top