परीक्षा देकर घूमने आए छात्र की राजदह धाम बराकर नदी में डूबने से मौत

Advertisements

परीक्षा देकर घूमने आए छात्र की राजदह धाम बराकर नदी में डूबने से मौत

बिरनी प्रखंड के सरंडा का रहने वाला था आमोद, चार दोस्तों के साथ गहरे पानी में नहाने उतरा था 

डीजे न्‍यूज, सरिया(गिरिडीह) : राजदह धाम स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी में नहाने के दौरान एक नवीं कक्षा के छात्र की डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।

मृतक की पहचान बिरनी प्रखंड के सरंडा (पासवान टोला) निवासी बाजो पासवान के 14 वर्षीय पुत्र आमोद पासवान के रूप में हुई है। वह ऑथेंटिक पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था।

परीक्षा के बाद दोस्तों के साथ घूमने आया था छात्र

बुधवार को आमोद प्लस टू हाई स्कूल पलौंजिया में परीक्षा देने गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने चार दोस्तों के साथ राजदह धाम घूमने आया। इसी दौरान सभी दोस्त बराकर नदी में नहाने के लिए उतर गए।

नहाने के क्रम में अमोद गहरे पानी में डूब गया। साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद राजदह धाम के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू की।

डेढ़ घंटे बाद मिला छात्र का शव

सूचना पाकर सरिया पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद अमोद का शव नदी में बने गहरे गड्ढे से बरामद किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धनंजय राम ने अपने वाहन से छात्र को देवकी अस्पताल, सरिया पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

घटनास्थल पर भोला मंडल, सीताराम सिंह, जिम्मी चौरसिया, राहुल मंडल समेत कई लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top