Advertisements


























































प्री बोर्ड परीक्षा: उपायुक्त ने किया विद्यालयों का भ्रमण

बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को किया प्रेरित
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के 141 विद्यालयों में मैट्रिक एवं 36 हाई स्कूलों में प्री मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन ने कोलाकुसमा स्थित उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। घर जाकर भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहने का आह्वान किया। शिक्षकों को छात्रों से संवाद कर मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया।



