प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण  परिवहन कार्य रोका

Advertisements

प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण  परिवहन कार्य रोका

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): पूर्वी झरिया क्षेत्र के आउटसोर्सिंग परियोजना में चल रहे वोल्वो  व परसियाबाद बंद परियोजना में मिट्टी गिरने से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद करा दिया।ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कार्तिक महतो ने परियोजना में चलने वाले सभी तरह के वाहनों को रोक दिया, जिससे झरिया भौरा  मार्ग पर हाइवा एवं वोल्वो की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों को रोड पर लाना कानूनी अपराध है। प्रबंधन जान बूझकर भारी वाहनों को झरिया भौरा मुख्य मार्ग पर परिचालन करा रहा है, जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है। सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने गार्ड तो दिए हैं पर वह सही तरह से काम नहीं कर पाते है,जिसके कारण इस रास्ते से आने-जाने वालों का हमेशा संतुलन बिगड़ जाने के कारण सड़क पर गिर जाते हैं।

बीते शाम को भी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार के गिर जाने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आउटसोर्सिंग परियोजना में पानी का टैंकर रहने के बाद भी प्रबंधन के द्वारा सड़क पर जल छिड़काव नहीं किया जाता है। परियोजना में ब्लास्टिंग के कारण भौरा बाजार, 13 नंबर, गांधीनगर, दुर्गा मंदिर, हॉस्पिटल मोड़, सात नंबर आदि मुहल्ले के लोगों को सांस की बीमारी हो रही है।
सूचना पाकर प्रबंधन ने ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन विफल हो गयी। भौरा पुलिस कैम्प कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top