Advertisements

प्रदूषण के खिलाफ नागरिकों ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : उड़ते धूलकण से निजात दिलाने की मांग को लेकर नागरिकों ने मंगलवार को मोदीडीह कोल डंप के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में झाड़ू और तख्तियां लिए हुए थे। नागरिकों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनलोगों का कहना था कि कोयला परिवहन के चलते इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। कोयला लदे हाइवा को तिरपाल से ढका नहीं जा रहा है। ओबी की कटाई के कारण भी उड़ रहे धूलकण से लोग परेशान हैं। प्रदूषण के चलते लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। नागरिकों ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।