प्रधानमंत्री कुसुम योजना: 432 लाभुको का चयन

Advertisements

प्रधानमंत्री कुसुम योजना: 432 लाभुको का चयन

डीजे न्यूज, धनबाद: भारत सरकार के नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत लाभुकों के चयन हेतु गठित विशेष दल के सदस्यों की बैठक गुरुवार को हुई। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में 637 आवेदनों पर विचार करते हुए 432 योग्य लाभुक पाए गए थे। जिसका उपायुक्त के निर्देशानुसार पुनः 31 कृषक का रैंडम जांच किया गया। जांच दल द्वारा सभी 31 कृषक के जांच सकारात्मक पाए गए। इस क्रम में योग्य 432 लाभुको को योजना के लाभ हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 205 अयोग्य लाभुको के आवेदन योग्य नही होने पर अस्वीकृत किए गए।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, समेत विशेष दल के सदस्य मौजूद रहें।

कुसुम योजना संबंधित कागजात, अंशदान एवं शर्ते

वैसे लामुक का चयन किया जाऐगा जिसके खेत में ग्रीड कनेक्टीविटी की सुविधा नहीं है।

लाभुकों के पास चालू हालत में सिंचाई सुविधा (जल स्रोत) उपलब्ध होना चाहिए।

लाभुक के पास कृषि योग्य भूमि एवं अद्यतन भूमि लगान रसिद होना चाहिए।

लाभुको द्वारा अंशदान के रुप में प्रति सोलर पम्प 2HP (AC & DC), 3HP (AC & DC). 5HP (AC & DC) के लिए क्रमशः 5000, 7000 एवं 10000 चयन उपरांत Online निदेशक, जेडा, राँची को भुगतान करना होगा।

अधिक जानकारी जेडा के Website-www.jreda.com से प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम कुसुम योजना अंतर्गत पूर्व में लाभान्वित कृषक इस योजना के पात्र नहीं होगें।

चयन प्रक्रिया में कोई भी विवाद होने पर अंतिम निर्णय जिला स्तरीय चयन कमिटि का होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top