



प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दुमका जिला स्कूल में चला वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को +2 जिला स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्वच्छता अभियान के संयोजक धर्मेंद्र सिंह और सह-संयोजक मृणाल मिश्रा ने किया।
स्वच्छता अभियान के उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। आयोजकों ने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश है।

वक्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, सेवा और जनकल्याण के प्रति समाज को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मनोज साह, विवेकानंद रॉय, दिनेश सिंह, श्रीधर दास, ओम केसरी, गायत्री जायसवाल, विमल मरांडी, अजय वर्मा, गोपाल साह, रामकृष्ण हेम्ब्रम, रानी सिंह आदि प्रमुख थे।
