Advertisements



प्रधानखंटा व चालधोवा में लगा विधिक जागरूकता शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव के निर्देश पर रविवार को प्रधानखंटा एवं चालधोवा में अधिकार मित्रों की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अधिकार मित्रों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आम नागरिकों को दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तार ढंग से बताया। साथ ही घरेलू हिंसा, डायन बिसाही, रोड एक्सीडेंट, स्पॉन्सरशिप, विकलांग प्रमाण आदि मामलों में सरकार की ओर से दी जाने वाली लाभ के बारे में भी जानकारियां दी। शिविर में अधिकार मित्र एजाज अहमद, जगदीश रजक, संतोष सिंह, उमाशंकर मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।