
प्रधानखंता रेलवे स्टेशन से युवक की बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर क्षेत्र के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन से अज्ञात चोरों ने एक युवक की हीरो स्प्लेंडर बाइक (नंबर: JH 10 BC 4506)चोरी कर ली। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है।
पीड़ित प्रवीण कुमार महतो, निवासी पहाड़पुर गांव, अपने एक रिश्तेदार को ट्रेन पकड़वाने के लिए प्रधानखंता रेलवे स्टेशन गए थे। उन्होंने बताया कि बाइक को ओवरब्रिज के उत्तर एक पेड़ के नीचे खड़ा कर प्लेटफॉर्म पर चले गए। जब वह अपने रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाकर वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। प्रवीण कुमार महतो ने बलियापुर थाना प्रभारी को घटना की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक की खोज शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानखंता स्टेशन और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग आशंकित हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।