
प्रधानखंता में ग्रामीणों की बैठक, सड़क और चौक का नामकरण संजय महतो के नाम पर करने की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : प्रधानखंता स्थित बंद रेलवे फाटक के पास रविवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आसाराम महतो ने की। बैठक में प्रधानखंटा से गोपीनाथडी होते हुए कर्माटांड़ मोड़ तक जाने वाली सड़क का नाम दिवंगत जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो के नाम पर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
संजय महतो चौक नामकरण की मांग
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने यह भी प्रस्ताव रखा कि प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज के पास स्थित चौक का नाम संजय महतो चौक के नाम से किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि संजय कुमार महतो ने क्षेत्र के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके सामाजिक योगदान को सम्मान देने के लिए यह पहल जरूरी है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जग्गू महतो, बैकुंठ नारायण महतो, रतन चंद्र महतो, कालीचरण महतो, प्रैंक किशोर राय, सीताराम महतो, लक्ष्मण रवानी, विद्युत चक्रवर्ती, जेठू लाल महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों की एकजुटता
बैठक में सभी ने एक स्वर में मांग की कि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को प्रशासन तक पहुंचाकर इसे वास्तविकता में बदला जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।