

प्रभावितों को बसाने की कवायद शुरू, जोगता के श्यामबाजार में भू धंसान का मामला
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद):

बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत श्यामबाजार में सोमवार अहले सुबह भू धंसान और दरार पड़ने की घटना हुई थी। घटना के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। कोलियरी प्रबंधन की ओर से भू धंसान स्थल की भराई का कार्य किया जा रहा है। दूसरी ओर प्रभावितों को दूसरे जगह बसाने की कवायद भी कंपनी ने शुरू कर दी है। श्यामबाजार मोहल्ले में ही खाली पड़े जमीन पर प्रभावितों को बसाने की योजना है। इसके तहत उक्त जमीन की साफ-सफाई कराई जा रही है। जेसीबी मशीन से जमीन समतलीकरण का काम भी जारी है।
मालूम हो कि श्यमबाजार में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हुई थी। एक घर जमींदोज जबकि दो घर क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीण पथ पर भी दरारें पड़ी थी। घटना के विरोध में प्रभावितों ने मंगलवार को कतरास-करकेंद मुख्य सड़क पर यातायात अवरूद्ध कर दिया था। कोलियरी के अधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा था।
